जिस तरह से देखा जाए तो प्रशासन लगातार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई तरह की योजनाएं चला रही है चाहे वो हत्या का मामला हो या प्रताड़ना , मारपीट दहेज से संबंधित, लेकिन देखा जाए तो कहीं न कहीं फिर भी ऐसे मामले सामने आ रहीं है l ऐसा ही एक मामला दहेज उत्पीड़न को लेकर सामने आया है l यह मामला है वाराणसी जिले के थाना चोलापुर के अंतर्गत गाँव लालमन कोटा की l
पीड़िता पिंकी सिंह का आरोप है कि वो रहने वाली जिला जौनपुर के गाँव लकठेपुर की रहने वाली है उसकी शादी 26 अप्रैल को वाराणसी जिले के गाँव लालमन कोटा में शिवम नाम के लड़के से हुई थी पिंकी का कहना है की शिवम की माँ और बहन दोनों में उसके साथ मारपीट की है और पांच लाख दहेज़ की मांग करते है कहते है की पांच लाख रुपये ला कर दो तभी हम रखेंगे न देने पर घर से निकाल दिया है l इसी मामले को लेकर चोलापुर थाने में रिपोर्टर दर्ज कराने के लिए आये है l
लड़की के पिता का कहना है कि शादी से पहले ससुराल वालों ने जो भी उन्होंने दहेज मांगा था वह मैंने पूरा दिया है शादी भी बहुत अच्छे ढंग से हुई l घर जाने के बाद जब दूसरी बार मेरी बेटी घर गई तब लोगों ने मिलकर बेटी को मार के घर से निकाल दिया और कहा कि जब तक तुम पांच लाख रुपये नहीं लेकर आओगी तो हम घर में नहीं रखेंगे l अब हम लोग कहां से दे इनको दहेज इसमें हम न्याय चाहते है l
जल्द से जल्द मेरी सुनवाई हो l लड़की की हालत ज़्यादा खराब हो रही है l
इस मामले में चोलापुर के सब इंस्पेकटर विपिन पांडये ने ऑफ़ कैमरा हमें बताया कि पीड़िता के परिवार की तरफ से मुकदमा पंजीकरण किया गया है और मामले की जांच जारी है l
यह भी देखें:
चित्रकूट: परिवार का आरोप कि ससुराल वालों ने दहेज के कारण महिला को फांसी पर लटकाया