वाराणसी जिले के हिंदुस्तान होटल में 18 सितम्बर को बिहार के पूर्णिया जिला के रहने वाले अभिषेक आर्या के पहले गाने ‘माहीया वे’ के यूट्यूब लांच का आयोजन किया गया, जिसमें जाने-माने गायक शामिल हुए। अभिषेक ने केवल 10वीं तक ही पढ़ाई की है। उसके बाद म्युज़िक में ही अपनी रुची बना ली। इन्होंने बताया कि इन्हें घर वालो का इतना सपोर्ट मिला कि उनके सपोर्ट से उनका पहला गाना यूट्यूब पर लांच हुआ है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने घरवालों को देते हैं।
ये भी देखें – छतरपुर के उभरते कॉमेडी कलाकार राहुल
उन्होंने बताया कि जाने-माने भोजपुरी संगीतकार विनय पांडे ने उनके म्युज़िक लांच का आयोजन किया और खासकर मुंबई से उनके साथ इस मौके पर जुड़ने के लिए बनारस आये और ‘माहिया वे’ गाने का उद्घाटन किया। अभिषेक ने अपने दूसरे गाने की शूटिंग भी पूरी कर ली है जोकि जल्द ही टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर लांच की जायेगी।