दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है और शाम तक चलेगा। मतदान 13,766 केंद्रों पर होगा, जो 2,696 स्थानों पर स्थित है। वहीं 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में एक-दूसरे के सामने हैं और सत्ता के लिए मतों की जंग में हैं।
आम आदमी पार्टी ने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो जारी करते हुए भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग के साथ मिलकर लोगों में पैसे बांटने का काम कर रही है। यह मामला जंगपुरा विधानसभा का बताया जा रहा है।
वीडियो में आप नेता मनीष सिसोदिया यह कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि भाजपा द्वारा तीन टेबल लगाई गई थी और घर में लोगों को पैसे बांटे जा रहे थे, जिसके दरवाज़े पर चौ. हरबीर सिंह लिखा हुआ है।
यहां पढ़ें अपडेट: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 अपडेट: दिल्ली में 1 बजे तक 33.31 प्रतिशत मतदान, उत्तर-पूर्वी जिला सबसे आगे
आरोप लगाते हुए आगे कहा कि चुनाव आयोग द्वारा न तो अब तक इस जगह को सील किया गया है और न ही यह रेड की है। चुनाव आयोग, बीजेपी के साथ मिलकर यहां पैसे बंटवाने का काम कर रहा है।
उनके पीछे मोदी ज़िंदाबाद के नारे सुनने को मिल रहे हैं।
दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग के साथ मिलकर मतदाताओं में पैसे बांट रही BJP‼️
जंगपुरा विधानसभा में नियमों के ख़िलाफ़ जाकर पुलिस की देखरेख में बीजेपी ने बूथ पर एक्स्ट्रा टेबल लगाई हुई थी।इसी बूथ के पीछे घर में पैसे बांटे जा रहे थे। @msisodia जी और AAP कार्यकर्ताओं के भारी विरोध पर… pic.twitter.com/vfZqbxsy3X
— AAP (@AamAadmiParty) February 5, 2025
साउथ ईस्ट डीसीपी ने सभी आरोपों को किया खारिज़
इस मामले को लेकर साउथ ईस्ट के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने कहा, “हमें वहां (जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र) से एक शिकायत मिली थी कि बीजेपी के चार टेबल लगे हुए हैं और पैसे बांटे जा रहे हैं… हम वहां गए और देखा कि चार टेबल लगे थे, जिनमें से तीन टेबल अलग-अलग उम्मीदवारों के थे, दो टेबल अलग-अलग पार्टियों के थे और एक टेबल स्वतंत्र उम्मीदवार का था, लेकिन क्योंकि इन सभी टेबल्स का कपड़ा एक जैसा था, इसलिए यह भ्रम पैदा हुआ कि शायद सभी चार बीजेपी के टेबल होंगे।
एफएसटी टीम (फ्लाइंग स्क्वाड टीम) ने भी इस पर जवाब दिया है और आरोप की जांच की गई है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया है। इस भ्रम को अब सुलझा लिया गया है। स्थिति पूरी तरह से सामान्य है और हमारी एक टीम वहां मौजूद है…”
फ्लाइंग स्क्वाड टीम, वह टीम होती है जो चुनावों के दौरान चुनावी धांधलियों जैसे पैसों का वितरण या अन्य प्रभाव डालने वाली गतिविधियों की निगरानी और रोकथाम के लिए जिम्मेदार होती है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’