खबर लहरिया कोरोना वायरस लॉकडाउन में महोबा में हुई एक अनोखी शादी, आप भी शादी में जुड़िये ऑनलाइन

लॉकडाउन में महोबा में हुई एक अनोखी शादी, आप भी शादी में जुड़िये ऑनलाइन

लॉकडाउन में महोबा में हुई एक अनोखी शादी, आप भी शादी में जुड़िये ऑनलाइन :महोबा जिले के गांव विजयपुर लड़की और हमीरपुर जिले के गांव नौरंगा आए मंदिर से शादी करने के लिए कुलपहाड़ बगराजन मंदिर में उन्होंने जैसे घर की शादियां होती थी उसी तरह शादी मंदिर से

इस अनोखी शादी में 5 लोग लड़का वाले तरफ से और पांच लड़की वाले तरफ से आए थे

1 मीटर की दूरियों दूरियों से अपना कार्यक्रम किया कहते हैं कि हमारी 6 मई को शादी थी उसी को देखते हुए हमने सोचा था कि यह महामारी भी चल रही है और शादी भी क्यों कैंसिल हो अपना पांच लोग लेकर लड़का लड़की को विवाह क्यों ना करा दिया जाए

बिटिया वाले भी चाहते थे और लड़का वाले भी चाहते थे इस शादी को लेकर और अगर मंदिर से शादी करेंगे तो भीड़ भाड़ नहीं होगी कोरोना पुराना महामारी को देखते हुए यह शादी करनी पड़े और यह शादी अच्छी थी लड़का वाला भी कहता है कि हमारा भी खर्च बचा हुआ है हां कैसे बचा हुआ है खर्चे जैसे कि बाजा घोड़ा नाच नौटंकी साधन यह सारे बच गए नहीं वह तो करना ही पड़ता अगर घर से शादियां होती यह महामारी नहीं होती

लड़की वाले भी यही कह रहे हैं कि खान-पान भी बचा हुआ है और जो शादी के नहीं होते हैं वह तो हमने दिया ही है

लड़का लड़की भी कह रहे हैं कि सपने तो बहुत होते ही हैं अपने अपने साथियों के लिए लेकिन यह महामारी को देखते हुए हमारे वह सपने नहीं पूरे हुए हैं जो हम शादी के बाद करेंगे जैसे यह क्रोना महामारी खत्म हो जाएगी