खबर लहरिया टीकमगढ़ टीकमगढ़: दुकान में लगी अचानक से आग

टीकमगढ़: दुकान में लगी अचानक से आग

टीकमगढ़ जिले के बड़ा गांव हाई सेकेंडरी स्कूल के पास रविवार 23 फरवरी को अचनक रात 11 बजे एक दुकान में लगी से दुकान का सारा सामान जल कर राख हो गया|

जानकरी के अनुसार दूकानदार संजय ने बताया है जब उसकी दुकान पर आग लगी है उस समय वह घर पर थे पास के रहने वाले लोगों ने उन्हे बताया है की आपके दूकान में आग लग गई है और वहीं के लोगों ने पुलिस को भी सुचना दिया|

पुलिस ने फायर विकेट से आग बुझाया और आग पर काबू कर पाया घटना स्थल पर जांच की गई संजय नामदेव का कहना है की हम घर पर नहीं थे छतरपुर गए हुए थे हम जब आये तो देखा की उनके दूकान के अंदर जो भी सामान था वो जल चूका था| दुकान मे कपड़े, सिलाई मशीन और फर्नीचर आदि काफी सामन रखा हुआ था| जिसमें लगभग दो तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है हम इसी से अपना सारा घर खर्च का गुजारा चलाते थे| अब वह क्या करे बहुत ही चिंतित है कि बच्चों का भरण पोषण और पढ़ाई लिखाई सब दुकान के से चलता था तो अब कैसे करेगा| पता ही नहीं चला की कैसे आग लग गई है सायद हम उस समय मौजूद होते तो दूकान में रखा सामान बच जाता|

इस मामले में बड़ागाँव पुलिस बी.पी. द्विवेदी उपनिरीक्षक का कहना है कि हमें 24 फरवरी 2020 को सूचना प्राप्त हुई थी की संजय कुमार नामदेव पिता लखन नामदेव कि जो हाईस्कूल के सामने दुकान है रात में उसपर आग लग गई है, तो घटना स्थल पर मौके पर गए थे और जांच की गई जिसमें पाया गया कि कपड़े सिलाई मशीन फर्नीचर आदि चीजें जलकर राख हो गई बिजली के वजह से आग लगी है और उनकी सहायता के लिए जांच चल रही है जांच सहायता राशि के लिए वह जांच तहसीलदार साहब को दिया जाएगा फिर जो भी उनका नुकसान पाया गया है वो दिया जाएगा|