खबर लहरिया क्षेत्रीय इतिहास पन्ना के पांडव वॉटरफॉल की खूबसूरती की एक झलक

पन्ना के पांडव वॉटरफॉल की खूबसूरती की एक झलक

पांडव फॉल पन्ना जिले से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित टाइगर रिजर्व के पार्ट 2 में है, जो बहुत ही सुंदर और फेमस जगह है। इसकी ऊंचाई लगभग 30 मीटर है। यहां पर एक बहुत ही सुंदर झरना है इस झरने के साथ-साथ यहां पर बहुत अच्छी-अच्छी गुफाएं हैं और कई तरह की औषधियां भी पाई जाती हैं। बताया जाता है कि जब पांडवों को वनवास हुआ था तो वह यहीं आकर ठहरे थे तब से इसका नाम पांडव फॉल पड़ा है और यहां सुंदर-सुंदर गुफाएं हैं। बरसात के मौसम में तो यहां का दृश्य इतना सुहाना लगता है कि देखते ही बनता है वैसे भी आप जानते ही हैं कि पांडवों की कथाएं तो पन्ना ही क्या देश के और भी कई जगहों में सुनाई जाती हैं, लेकिन पन्ना टाइगर रिजर्व के इस पांडव फॉल की कहानी बहुत ही अद्भुत है और इसका नजारा भी यहां दूर-दूर से लोग घूमने के लिए आते हैं।

ये भी देखें : मध्यप्रदेश का “पांडव फाल्स” : कहानियां, राज़ और इतिहास से भरपूर जगह

हम लोग भी हाल ही में पन्ना गए थे, तो हमने सोचा क्यों ना हम भी इस जगह का मजा लें। वहां घूमने और उन गुफाओं और झरनों का आनंद लेने के लिए फिलहाल वहां जाने के लिए और गाड़ी पार्किंग के लिए चार्ज लगता है अगर आप चाहें तो आपको उस जगह की जानकारी विस्तार से मिले तो गाइड भी कर सकते हैं जो आपको सारी जानकारियां देते हैं।

जब हमने देखा कि वहां पर सैकड़ों लोग घूमने के लिए बड़ी-बड़ी गाड़ियों से दूर दूर से आए हुए हैं और हमने जब बातचीत की तो लोगों के चेहरे की जो चमक और मुस्कान थी जो खुशी थी उस जगह को देखकर वह साफ झलक रही थी। जब हमने लोगों से पूछा कि उनको इस जगह के बारे में कैसे जानकारी मिली तो बहुत से लोगों ने अपने यार-दोस्तों से जानकारी मिलने की बात कही तो वहीं कुछ लोगों ने इंटरनेट से सर्च करके जानकारी लेने की बात कही। लोगों ने बताया कि जब उन्होंने इंटरनेट में इस जगह के बारे में सर्च किया तो उनका मन उत्साह से भर उठा कि वह इस जगह का दृश्य देखने जरूर जाएंगे और आज वह उस जगह पर मौजूद है लोगों ने बताया कि जो हमने इंटरनेट में देखा उससे भी कई गुना सुंदर यह जगह है और बहुत ही सुकून देने वाली है।

ये भी देखें : ललितपुर के पांडव वन की ये चीज़े आपको चकित कर देंगी

Music in this video
Learn more
Listen ad-free with YouTube Premium
Song
Yun Hi Chala Chal
Artist
Udit Narayan, Hari Haran, Kailash Kher
Album
Swades
Licensed to YouTube by
Tseries Music (on behalf of T-Series); UMPG Publishing, TSeries Publishing, ASCAP, LatinAutorPerf, and 8 Music Rights Societies

Song
NAZREIN MILAANA NAZREIN CHURAANA [FULL SONG] JAANE TU… YA JAANE NA
Writers
Jon Buckland, Will Champion, Guy Berryman, Tim Bergling, Chris Martin
Licensed to YouTube by
LatinAutor – UMPG, LatinAutorPerf, Sony ATV Publishing, UMPG Publishing, UNIAO BRASILEIRA DE EDITORAS DE MUSICA – UBEM, LatinAutor, LatinAutor – SonyATV, and 9 Music Rights Societies

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)