चित्रकूट जिले के ब्लॉक मानिकपुर ग्राम पंचायत के रामपुर कल्याण गढ़ के रहने वाले 40 साल के किसान शंकर लाल पटेल ने 20 जनवरी को कर्ज से तंग आकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार किसान कर्ज़ ना दे पाने की वजह से मानसिक तनाव से जूझ रहा था।
जिससे परेशान होकर 20 तारीख की शाम को शंकर लाल पटेल ने फांसी लगाकर अपनी ज़िंदगी को खत्म कर लिया। किसान के गांव के लोगो ने बताया कि उसकी तीन बेटियां और एक 14 साल का बेटा है। किसान ने लगभग 6 महीने पहले अपनी सबसे बड़ी बेटी की शादी करवाने के लिए 3 लाख रुपयों का कर्ज़ लिया था। उसके पास खेती की ज़मीन भी सिर्फ तीन बिघा है।
कभी फसलें अच्छी नहीं होती तो कभी जानवरों की वजह से फसलें बर्बाद हो जाती है। जिसकी वजह से वह कभी क़र्ज़ चुका ही नहीं पाया। क़र्ज़ तो कभी फ़सलों की बर्बादी तो कभी सूखा पड़ना, किसानों की लगातार समस्या रही है। उसके साथ ही उनकी आत्महत्या के मामले भी आये दिन बढ़े हैं। समस्या का अंत नहीं होता, तो जिंदगी का अंत हो जाता है।