चित्रकूट जिले के ग्राम पंचायत रसिन में सड़क के किनारे यह खूबसूरत बांध है। 2005 से बनना शुरू हुआ जिसका कार्य अभी भी प्रगति पर है। यह बांध सैकड़ो बीघे ज़बीन पर है। रसिन गांव के रहने वाले बुधुन और मुन्नी लाल का कहना है कि पुरखों के जमाने से इस क्षेत्र में धान नहीं पैदा होता था। इस बांध के बनने से पिछले साल धान उगाने की शुरूवात हुई। कड़ैली और बान गंगा का पानी रोक कर सिंचाई की जाती है।
चित्रकूट का रसिन बांध
पिछला लेख
चित्रकूट का देवारी नाच
अगला लेख