खबर लहरिया राजनीति 85 वर्ष की उम्र में फिर एवरेस्‍ट फतह करने चले मिन बहादुर

85 वर्ष की उम्र में फिर एवरेस्‍ट फतह करने चले मिन बहादुर

साभार: विकिपीडिया

एवरेस्ट की पहाड़ियों को सबसे अधिक उम्र में फतह करने का विश्व रिकार्ड कायम करने वाले मिन बहादुर शर्चन एक बार फिर से एवरेस्ट फतह करने चले है। पहले जब उन्हें इस खिताब से नवाजा गया था उनकी उम्र 76 वर्ष थी। 2013 में उनका यह रिकार्ड चीन के योशिनो मियूरो ने तोड़ दिया था।
मिन बहादुर पूर्व अंग्रेजी गोरखा आर्मी के सदस्य रह चुके हैं। मिन बहादुर फिलहाल एवरेस्ट पर जाने के लिए बेहतर मौसम होने का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि मई में मौसम कुछ बेहतर होता है और वे तब चढ़ाई की शुरुआत करेंगे।
उनका कहना है कि वह दुनिया छोड़ने से पहले कुछ अलग करके दिखाना चाहते हैं।