टीकमगढ़ जिले में लगातार बारिश होने से किसानों की फसलें बर्बाद हो गयी हैं। ग्राम गांव, करमासट घाट के किसान स्वामी प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि लगातार बेमौसम बरसात हो रही है, जिसके कारण हम किसानों की फसलें नष्ट हो गयी हैं। अन्य किसान स्वामी प्रसाद कहते हैं कि उन्होंने तीन एकड़ जमीन में खेती की है जिसमें कम से कम 30 हज़ार रूपये की लागत आई थी। अब खाने-पीने और घर चलाने के लिए कुछ नहीं बचा है। हर चीज़ के लिए दिक्कत हो गई है।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : बारिश से किसानों की 90 प्रतिशत फसलें हुईं बर्बाद, प्रशासन से है मुआवज़ें की मांग
करमासन घाट के पटवारी राजेन्द्र रिछारिया ने खबर लहरिया को बताया कि सात दिन पहले किसानों की फसलों का सर्वे कराया गया है जिसमें ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम सेवक और हमारे द्वारा 50 प्रतिशत किसानों का नुकसान पाया गया है। सर्वे करके फाइल तहसील में जमा कर दी गई है। जिन किसानों का नुकसान हुआ है उन्हें लाभ दिया जाएगा।
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’