तमिलनाडु की रहने वाली 80 वर्षीय पूनमानिदेवी सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक हैं।
पूनमानिदेवी ने एरोडे ज़िले में बन रहे एक सरकारी स्कूल के लिए ख़ुद की ज़मीन दान में दे दी है, जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये होगी।
एक अंग्रेजी अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, 1964 में पूनमानिदेवी ने ज़िले के एक स्कूल में बतौर टीचर अपने पेशे की शुरुआत की थी। गोबिचेत्तिपलायाम तलूक के मोदाचुर स्थित सरकारी हाईस्कूल में पढ़ाकर 32 सालों तक बच्चों का भविष्य संवारने वाली, इस हेड मास्टर ने 1996 में नौकरी से रिटायरमेंट ले लिया था।
इसके बाद पोंमनी देवी ने 2015 में चिथोड़े सरकारी कन्या हाईस्कूल को जूनियर हाईस्कूल स्कूल बनाने के लिए सरकार को 2 लाख रुपये का सहयोग किया। जनता के लिए अच्छा काम करने की इच्छा ज़ाहिर करते हुए पोंमनी देवी कहती हैं, ‘मैं जब तक ज़िंदा हूं, अच्छा काम करना चाहती हूं।‘