राजधानी दिल्ली में 24 फरवरी को हुई हिंसा में 7 लोगों के मौत
राजधानी दिल्ली में 24 फरवरी को हुई हिंसा में 7 लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है. घटना में 48 से ज्यादा पुलिसकर्मी और 100 से ज्यादा आम लोग घायल हुए हैं|
आपको बता दें घटना की शुरुआत 22 फरवरी की रात से हुई है, जहाँ सैंकड़ो महिलाएं जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास सीएए के खिलाफ धरने पर बैठ गईं. जिस वजह से वो सड़क जाम हो गई पुलिस ने उन्हें हटने को कहा,लेकिन वो नहीं मानी। इसके बाद बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का एक–एक वीडियो सामने आता है जो उन्होंने ट्वीट किया था जिसमे सीएए के समर्थको को 23 फरवरी दोपहर तीन बजे मौजपुर चौक आने और फिर सड़क खली कराने की बात कही गई.हुआ भी ऐसा ही शाम साढ़े चार बजे सीएए के समर्थक और सीएए के विरोधियों के बीच पत्थरबाजी हुई जिसे काबू में लाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस छोड़े।
https://twitter.com/Asma_Parveen1/status/1232001369512595456
23 फरवरी शाम को फिर कपिल मिश्रा ने एक और वीडियो ट्वीट किया, जिसमें वह उत्तर–पूर्वी दिल्ली के डीसीपी वेदप्रकाश के साथ में नजर आ रहे थे. कपिल धमकी भरे लहजे में कह रहे हैं कि वह और उनके समर्थक डोनाल्ड ट्रंप के दौरे तक इंतजार कर रहे हैं और उनके जाने के बाद वह दिल्ली पुलिस की भी नहीं सुनेंगे। इस लिए पहले ही सड़क खोल दिए जाय.
24 फरवरी की सुबह से ही जाफराबाद इलाके में हालात तनावपूर्ण देखे जाने लगे और देखते ही देखते हिंसा भड़क उठी. इसी बीच मौजपुर में शाहरुख नाम के एक शख्स की हवाई फायरिंग वाली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. हलाकि पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है|
#SOSKadampuri
Bajrang Dal along with Police force have surrounded Qureshi Tower at Kadampuri-Vijay Park. They are firing at innocent civilians. Urgent help is required#DelhiRiots #DelhiBurning #ArrestTerroristKapilMishra pic.twitter.com/EJRVG6BmvM— Shaheen Bagh Official (@Shaheenbaghoff1) February 25, 2020
सोमवार को जाफराबाद और मौजपुर में CAA के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहे. दूसरी ओर मौजपुर चौक पर ही लाउडस्पीकर से गाने बजाए जा रहे थे. एक गाने के बोल थे, ‘जो मांगे आजादी देश में, भेजो पाकिस्तान उन्हें‘ और ‘भारत का अभिमान है हिंदू भगवाधारी आएगा, पुकारती मां भारती खून से रंग भरो गोलियों के नाम की.’ पुलिस उस चौक पर तैनात थी लेकिन उन्होंने इन गानों को बंद करवाने की कोई कोशिश नहीं की
24 फरवरी को एक वार फिर दोपहर 12 बजे मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास सीएए के विरोधियों और समर्थकों ने एक–दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और स्थिति को काबू में किया. करीब 2 बजे सीएए समर्थक जाफराबाद मेट्रो स्टेशन की ओर आगे बढ़े और सीएए विरोधी जाफराबाद से मौजपुर चौक की ओर आगे बढ़ने लगे. इनके बीच का फासला करीब एक किलोमीटर का था. हालात तनावपूर्ण होते देख कुछ पुलिसकर्मी झड़प रोकने के लिए बीच पॉइंट पर पहुंच गए. यह अभी साफ नहीं है कि किस ग्रुप ने आगजनी की शुरूआत की. देखते ही देखते उपद्रवियों ने दर्जनों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. कई घरों और एक पेट्रोल पंप में भी आग लगा दी.
राजधानी दिल्ली में 24 फरवरी को शाम 5 बजे इलाके में फिर से पथराव शुरू हो गया. देर शाम गोकुलपुरी इलाके स्थित एक टायर मार्केट में आग लगा दी गई. वहां करीब 20 दुकानें जलकर खाक हो गईं. रातभर दुकानों में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई. सुरक्षाबलों ने कड़ी मशक्कत के बाद हालात काबू में किए. इस संवेदनशील इलाके में 800 से 900 पुलिस और पैरामिलिट्री जवानों को तैनात किया गया है. भजनपुरा, चांदबाग, मौजपुर, गोकुलपुरी समेत इससे सटे कई इलाकों में आगजनी, तोड़फोड़ और लूटपाट की वारदातें सामने आईं. संवेदनशील इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है. 25 फरवरी की सुबह भी मौजपुर इलाके में राहगीरों को पीटे जाने और बाबरपुर में पथराव की खबरें मिल रही हैं.
As houses are being burned to the ground in Khazoori Khas in North East Delhi- there is NO police present in the area.
This is 3rd day of #DelhiRiots. Why is this still on? pic.twitter.com/ZEzRZEN6Do— Runjhun Sharma (@Runjhunsharmas) February 25, 2020
अब इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज (25 फरवरी) एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में दिल्ली के उप–राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे. उनके अलावा कई अन्य दलों के नेता और जनप्रतिनिधि भी इस बैठक में पहुंचेंगे.
अमित शाह ने 24 फरवरी की रात भी दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ दिल्ली में कानून–व्यवस्था की स्थिति को लेकर एक बैठक की थी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों के विधायकों और अधिकारियों की अपने आवास पर एक बैठक बुलाई है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर कोई चाहता है कि हिंसा को रोका जाए। गृहमंत्री ने आज बैठक बुलाई थी, यह सकारात्मक रही। यह निर्णय लिया गया कि सभी राजनीतिक दल यह सुनिश्चित करेंगा कि हमारे शहर में शांति वापस आए। हिंसा की घटनाओं के चलते उत्तर–पूर्वी दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद रखा गया है। दिल्ली मेट्रो ने भी ऐतिहातन जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन को बंद रखने का फैसला किया है।