खबर लहरिया जवानी दीवानी 6 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप पहुंचा अद्वैत

6 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप पहुंचा अद्वैत

साभार: विकिपीडिया

महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला एक नन्हा बच्चा, अदवैत भारतीय ने वो करिश्मा कर दिखाया है जो बड़े-बड़े नहीं कर पाते। 6 साल के इस बालक ने माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप पर चढ़ाई कर डाली, जहां का तापमान 0 से-12 डिग्री तक का होता है और जहां सांस लेने में दिक्कत होती है। लेकिन अदवैत ने अपनी मां पायल के साथ मिलकर केवल 12 दिनों में दुनिया की सबसे ऊँची चोटी खुम्भू आईस फॉल पर अपनी कामयाबी का परचम लहरा दिया।

अद्वैत और उसकी मां पायल ने 22 अक्टूबर के दिन हिमालय की वादियों में बसी दूधखोसी नदी से अपने सफर की शुरूआत की थी। रास्ते भर आई तमाम मुश्किलों के बाद भी मां और बेटे दोनों ने 3 नंवबर को अपनी मंजिल पा ली।