खबर लहरिया ताजा खबरें परिवार वालों का आरोप डॉक्टर की लापरवाही से गई 58 वर्षीय व्यक्ति की जान

परिवार वालों का आरोप डॉक्टर की लापरवाही से गई 58 वर्षीय व्यक्ति की जान

जिला वाराणासी में दीनदयाला के पास ईएसआईसी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की लापरवाही से  मरीज के मौत के बाद जमकर हंगामा

परिजनों का आरोप है की 58 व्यक्ति की जान डोक्टरों  की लापरवाही से इलाज सही प्रकार से नहीं होने के कारण  मरीज़ की मौत हो गयी

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुर थाना अंतर्गत कठवतिया गांव के रहने वाले लाल बहादुर जो की जीवनदीप में ड्राइवर का काम करते हैं |

20 तारीख को पेड़ से गिरने से इनकी पैर खराब होने के बाद परिजनों ने इन्हें ईएसआईसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया आपको बता दें कि मरीज के दाहिने पैर में तकलीफ थी  सुबह 22 नंवबर 2019 को अचानक तबीयत खराब होने पर परिजनों ने डॉक्टर को बुलाया लेकिन लेकिन डॉक्टर नहीं आया है

कुछ देर बाद कंपाउंडर आया तो कंपाउंडर के बीपी नापने की मशीन में बैटरी ही नहीं थी परिजनों का कहना है की इन्हीं सब लापरवाही के कारण सुबह 5:00 बजे के आसपास इनकी मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने गेट को बंद कर के हंगामा किया और डाक्टर के ऊपर लगा रहे है आरोप की हमारा मरीज सिर्फ डाक्टर के कारण ही खत्म हुआ है इलाज से नहीं किया गया है तीन दिन से भर्ती किया था लेकिन निकलने नहीं दे रहा है बोला की पहले कागज बनवाना पड़ेगा तभी निकल पायंगे लेकिन जांच सही ना होने के कारण ऐसा हुआ सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों को समझाने में जुटे हुए हैं मृतक के बेटे रंजीत बहादुर ने मांग की है कि मृतक को मुआवजा दिया जाए और डॉक्टरों के डिग्री जांच कर उनका लाइसेंस रद्द किया जाए
और बोले की मृतक के परिवार वालो को कम से कम 20 लाख रूपये दें

मृतक का  परिवार है उनके बच्चे है कैसे  अपना जीवन यापन करेंगे मृतक ही कमाने वाला व्यक्ति था अपने परिवार में

20 लाख तो मिलना ही चाहिए नहीं तो हम लोग यही हंगामा करेंगेवाराणसी: डॉक्टर की लापरवाही फिर से बनी महिला के जान की दुश्मन