खबर लहरिया खेती महोबा: खेत की रखवाली करते समय 50 वर्षीय किसान की अचानक गई जान, जानिए पूरा मामला

महोबा: खेत की रखवाली करते समय 50 वर्षीय किसान की अचानक गई जान, जानिए पूरा मामला

जिला महोबा ब्लाक जैतपुर गांव बम्होरी खुर्द में 50 साल के किसान की 7 जनवरी की रात 1बजे अचानक से सीने में हुए दर्द की वजह से मौत हो गयी। मौत की वजह दिल का दौरा पड़ने को कहा जा रहा है। किसान के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि वह बम्होरी खुर्द में लगभग 40 साल से रह रहा था।

खेत की 30 बीघा जमीन पर खेती करके ही परिवार का भरन-पोषण करता था। रात के समय खेत की रखवाली करते हुए अचानक से उसके सीने मे दर्द उठा। जिसके बाद किसान की पत्नी द्वारा पड़ोसियों की मदद से आनन-फानन में कुलपहाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकीन किसान की जान नहीं बच पाई।

उदीत्त नारायण लेखपाल ने बताया कि किसान के नाम जमीन नहीं थी। वह बस किसानी करता था। ज़मीन उसकी मां और उसके लड़कों के नाम थी। किसान के नाम ज्योति जीवन बीमा था। जिसके तहत उसके परिवार को तहसील द्वारा 2 लाख रुपये मिलेगा।