जिलाा वाराणासी में चिरई गांव ब्लाक दिनांक 6/12/2019 सुबह 7बजे की घटना राजगीर मिस्त्री ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की
सुरेंद्र पटेल सुबह 8 बजे अपने घर से शहर गया था काम करने लेकिन पुरी रात बीती घर वापस नही आया था जिस कारण बेटी पुष्पा ने अपने भाई को भेज कर आस पास पता भी किया था
पूरी रात बीतने के बाद सुबह सुचना मिली कि नई बाजार पतेरवां स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र की दीवार के खंभे से उनके पिता ने फांसी लगा ली
राजगीर मिस्त्री का शव खंभे में लटका देख कर देख आस पासे के लोगों ने उसके सूचना परिवार को दिया
वही पत्नी सोमवार का ही अपने मयके चली गई थी जब उसे मयके में पति के आत्महत्या कर लेने की सूचना मिली तो वो भी मौके पर आई । वहीं सूचना पर 112 नंबर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार पतेरवां निवासी सुरेंद्र पटेल (40) राजगीर मिस्त्री का काम करता था। और उसने इन दिनो अपने पत्नी को मयके भेजा था घर पर बच्चे और सुरेद पटेल ही थे ऐसे में क्या बात हो गईकि उसने आत्महत्या कर ली घर वाले भी इस बात से ताज्जुब में है यही अनुमान लगाया जा रहा है कही आर्थिक तंगी से परेशान तो नहीं था।
6 /12/2019 की सुबह एक ग्रामीण आदमी नई बाजार पतेरवां उपकेंद्र स्थित नीम के पेड़ से दातुन तोड़ने गया।वही उसने देखा कि एक व्यक्ति स्वास्थ्य उपकेंद्र की खंभे से फांसी लगाकर झूल रहा है
मृतक के भाई विजय पटेल ने बताया कि पत्नी आरती ने समूह से पैसा लिया था। उसका ब्याज ज्यादा हो गया था। लेकिन पत्नी आरती इसके बारे मे पूछा गया तो उसने ऐसी कोई बात की जिकर नही किया लेकिन इस ब्याज को लेकर सुरेंद्र पटेल काफी परेशान रहते थे
। सुरेंद्र पटेल के फांसी लगाकर आत्महत्याबांदा: कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने की आत्महत्या करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। आस पास के लोगों कहना था कि सुरेंद्र पटेल की ऊँचाई पांच फीट है। स्वास्थ्य उपकेंद्र के खंभे की ऊँचाई छह फीट है।
ऐसे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करना अपने आप मे आश्चर्यजनक घटना है। वही ए एस ओ सारनाथ विजय बहादुर सिंह का कहना है कि परिवार वालो ने लिखित तहरीर दिया है आत्माहत्या का लेकिन पी एम रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है