बांदा: 10 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा के दौरान शहर के नोनिया मोहाल निवासी विजय सोनकर उम्र करीब 30 साल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिवार वालों का आरोप है कि उनको इस बात से अनजान रखा गया कि उसकी मौत कैसे हुई। सांसद आर.के. पटेल और सदर विधायक पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर मदद करने का आश्वासन दिया है।
मृतक की पत्नी सपना देवी उम्र तीस साल का कहना है कि घर से अच्छे से गये हैं। योगी जी को खुश करने के लिए उनके कलर के कपड़े पहनकर गए थे। दोपहर के बाद फोन आया कि उनकी मौत हो गई है। पति ही कमाने वाला अकेले व्यक्ति था। नाबालिग पांच बच्चों (चार बेटियां एक बेटा) का पालन पोषण कैसे करेंगी। पति सब्जी की दुकान किये था। सरकार से सिर्फ राशन कार्ड से अनाज मिलता है वह भी दो यूनिट कम हैं। यह मामला मुख्यमंत्री तक क्यों नहीं पहुंचा इतनी बड़ी भीड़ में ताकि वह कुछ तो कार्यवाही करते। मृतक का बेटा विशाल जिसकी उम्र पन्द्रह साह है और बड़ी बेटी माही की उम्र करीब बारह साल है।
दोनों बताते हैं कि उनके पापा जीआईसी मैदान में एक बार कुछ सामान रखकर आये बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ। जल्दी जल्दी दुकान लगवाए। नहाने के बाद घर आये और तैयार हुए। बोले घर में खाना क्या बना है लेकिन खाये नहीं। बोले लौटकर खाएंगे। उनको क्या पता कि अब कभी लौटेंगे ही नहीं। लगभग 3 बजे के आसपास फोन आया कि वह पुलिस बोल रहे हैं ये नम्बर जिसका है उनका एक्सीडेंट हो गया है। मृतक की मां किशोरी और सास शांति कहती हैं कि जैसे ही पता चला वह अपने मोहल्ले से जिला अस्पताल जाने के लिए रिक्शे वाले को सौ रुपये तक देने को कहे लेकिन कोई जल्दी तैयार नहीं हुआ जबकि दस रुपये ही लगते हैं। किसी तरह जब पहुंचे तो चौराहे चौराहे पुलिस लगी थी।
महाराणा प्रताप चौक से चंद कदम दूर जिला अस्पताल तक जाने के लिए पुलिस से गिड़गिड़ाते रहे लेकिन पुलिस ने नहीं जाने दिया। जब मुख्यमंत्री की जनसभा हो गई उनका काफिला चला गया तब जाकर वह निकल पाए। कोई सही जानकारी नहीं दे रहा था कि शव कहां है। घण्टों बाद जाकर मर्चरी में लाश देखने को मिली। बोला गया था कि एक्सीडेंट हुआ है लेकिन उनके न तो कहीं चोट थी और न कहीं खून।
तब लगा कि इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। ट्रामा सेंटर ईएमओ डॉ विनीत सचान से मिली जानकारी के अनुसार दो पुलिस कर्मी उस व्यक्ति को लेकर आये थे वह बता रहे थे कि यह व्यक्ति रैली देखने आया था और अचानक गिर पड़ा। यहां पर उसको मृत घोषित किया गया और पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया गया। मौत कैसे हुई ये जांच का विषय है।