खबर लहरिया मनोरंजन 24 घंटे में काटे पांच सौ इकहत्तर लोगों के बाल, गिनीज बुक में नाम दर्ज

24 घंटे में काटे पांच सौ इकहत्तर लोगों के बाल, गिनीज बुक में नाम दर्ज

साभार: पिक्साबे

सूरत निवासी शीतल कल्पेश शाह ने एक दिन में पांच सौ इकहत्तर लोगों के बाल काट कर ‘गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में अपना नाम दर्ज करवाया है। शीतल ने लगातार 4 घंटों में बिना रुके, बिना थके लगातर बाल काटे।
गुजरात के सूरत की रहने वाली शीतल ने शनिवार सुबह 9:15 बजे से बाल काटने शुरू किए थे और रविवार सुबह 9:15 बजे तक 571 लोगों के बाल काटें। सूरत में एक ब्यूटी पार्लर चलाने वाली शीतल का मानना है कि महिलाओं में प्रतिभा और क्षमता की कोई कमी नहीं है और इन्ही से वे हर क्षेत्र में आगे आ रहीं हैं। उपलब्धि हासिल करने के बाद शीतल ने अपने पार्लर में काम करते हुए लोगों की प्रशंसा की।