भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्री-मैच प्रदर्शन की घोषणा की है। इसमें शंकर महादेवन, सुखविंदर सिंह और अरिजीत सिंह जैसे बॉलीवुड सितारों के प्रदर्शन की उम्मीद है।
#BoycottIndoPakMatch: भारत बनाम पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को होने वाले मैच के लिए जहां कई लोगों में बीच उत्साह दिखा तो कई लोगों के बीच गुस्सा। मैच को लेकर मिली-जुली भावनाएं सामने आ रही हैं। आज सुबह से ही सोशल मीडिया X प्लेटफार्म पर #BoycottIndoPakMatch ट्रेंड कर रहा है जिसकी वजह पाकिस्तान की आतंकवादी हमले में सहभागिता को बताया गया है।
बता दें,13 सितंबर को अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक कर्नल, एक मेजर और एक पुलिस उपाधीक्षक शहीद हो गए थे।
भारत/पाक मैच से पहले होगा प्री-मैच प्रदर्शन
इस बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्री-मैच प्रदर्शन की घोषणा की है। इसमें शंकर महादेवन, सुखविंदर सिंह और अरिजीत सिंह जैसे बॉलीवुड सितारों के प्रदर्शन की उम्मीद है। कई लोग इस प्रदर्शन के आयोजन से नाराज़ दिखे। ऐसा इसलिए भी क्योंकि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के उद्घाटन के लिए किसी भी तरह के समारोह का आयोजन नहीं किया गया था।
Kickstarting the much-awaited #INDvPAK clash with a special performance! ????
Brace yourselves for a mesmerising musical special ft. Arijit Singh at the largest cricket ground in the world- The Narendra Modi Stadium! ????️
Join the pre-match show on 14th October starting at 12:30… pic.twitter.com/K6MYer947D
— BCCI (@BCCI) October 12, 2023
भारत बनाम पाकिस्तान के मैच से होने वाले प्री-मैच प्रदर्शन और उसका हिस्सा बनने वालों को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
BCCI and Jay Shah please cancel this welcome ceremony of Ch*tiya Pakistan in Ahmedabad.
We love our country and our Soldiers.
Don’t force our Artists to perform infront of Pakistanis players.#BoycottIndoPakMatch#boycottIndiaVsPak #Shame #shameonbcci #INDvsPAK #INDvPAK speed pic.twitter.com/AjY3kNSafU
— Ajeet Kumar???????? (@ajeetkr03) October 13, 2023
#BoycottIndoPakMatch pic.twitter.com/kXlwN3Mr3J
— SARKAR (@surya_yadav63) October 12, 2023
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर हमेशा से ही विवाद होते रहे हैं। बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने 2013 के बाद से कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है। भारत ने आखिरी बार 2008 एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। वहीं 2013 के बाद से, भारत ने केवल टी20 विश्व कप, आईसीसी क्रिकेट विश्व कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) टूर्नामेंट, एशिया कप जैसे आईसीसी टूर्नामेंट में ही पाकिस्तान के साथ खेला है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’