जिला महोबा के ब्लाक जैतपुर के कस्बा कुलपहाड़ में सन 1980 का बना उपकेन्द्र पांच साल से जर्जर पड़ा है। इससे यहां बैठे डाक्टर और मरीजों को हमेशा डर बना रहता हैं। इसके लिए विभाग को कई बार लिखित दरखास भी दे चुके है किन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
मुकुन्द का कहना है कि उपकेन्द्र देखनें में एकदम टुटा हुआ लगता है।इससे यहां बैठने में बहुत डर लगता है।यह बहुत पुराना हो चूका है जिससे यहां की दीवारों से सीमेंट और गिट्टी निकलती रहती हैं। ए एन एम शशि तिवारी का कहना है कि बरसात में ऊपर से पानी टपकता है और बाहर से भी पानी भर जाता है।जिससे बच्चों का टीकाकरण करने में बहुत परेशानी होती हैं। विभाग की तरफ से जांच बस होती है, काम कुछ नहीं होता है। अधीक्षक अमरीस सिंह का कहना है कि उपकेन्द्र के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है वहां और भी कमरे बनें हैं। जहां बैठकर टीकाकरण किया जा सकता है। जैसे ही बजट आयेगा उपकेन्द्र बनवा दिया जायेगा।
रिपोर्टर- श्यामकली
Published on Jan 2, 2018