वाराणसी जिले की रहने वाली 16 साल कि रौशनी यादव ने 9 फरवरी को 30 किलोमीटर की दौड़ मे अन्तराष्ट्रिय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता। जिसके बाद उसे उसके परिवार और गाँव वालों द्वारा 11 फ़रवरी को सम्मानित किया गया। रौशनी की इस कामयाबी में उसके पिताजी का काफ़ी सहयोग रहा। उसके पिताजी कहते हैं कि वह अपनी बेटी की सफलता से बहुत खुश है।
वह चाहतें हैं कि अन्य लड़कियों के माता-पिता भी अपनी बेटियों को आगे बढ़ने का मौका ज़रूर दे। उसकी तीन बहन और एक भाई है। उसके भाई मुकेश का कहना है कि वह अपनी बहन की कामयाबी से बहुत खुश है। मौका मिले तो कोई क्या नहीं कर सकता बस परिवार का साथ ज़रूरी है। छोटे से गांव की लड़की ने आज अपने परिवार के सहयोग से कई लड़कियों के सपनों को जीवित रखने का काम किया है।