जिला प्रयागराज ब्लॉक शंकरगढ़ गांव लखनपुर में 13 अप्रैल की रात, लगभग 1 से 2 बजे के बीच महरूल निशा की 16 बकरियों की चोरी हो गई। ये गरीब परिवार जंगल के खुले मैदान में पीढ़ियों से रहते आ रहे हैं। इनका मुख्य रोजगार पशुपालन है – बकरी, घोड़ा, भेड़ आदि पालकर अपने परिवारों का पेट पालते हैं।