खबर लहरिया National अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन: महिला नेतृत्व स्थापित पर संस्थान संघर्षरत

अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन: महिला नेतृत्व स्थापित पर संस्थान संघर्षरत

16 Days Of Activism 2023- अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन का समय 25 नवम्बर से 10 दिसंबर: 25 नवम्बर आते ही महिला हिंसा के खिलाफ होने वाली घटनाओं और अधिकारों की बात बहुत होने लगती है। महिला हिंसा के खिलाफ काम करने वाले संस्थान बहुत ऐक्टिव हो जाते हैं। अब समय आ गया है कि हम एक साथ आएं और महिलाओं के खिलाफ सभी प्रकार की हिंसा को खत्म करें।

ये भी देखें- सर्वाइवर्स की कहानी-ग्रामीण भारत से | 16 Days Of Activism 2023

हम इस वैश्विक समस्या के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए हर साल महिलाओं के खिलाफ हिंसा उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाते हैं। इस हिंसा को रोकने के तरीकों के बारे में अधिक बात करना और यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि महिलाएं अपनी समस्याओं के बारे में स्वतंत्र रूप से बात कर सकें। साथ ही अपने संगठन और समूहों का नेतृत्व कर सकें। इसका असर किस तरह से झलक रहा है, आइये इस वीडियो में देखें।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke