जिला चित्रकूट। जिले में खरीफ फसल का समय है परन्तु बीज भण्डार में बीज ना मिलने से हज़ारों किसानों को हाथ पर हाथ धरे बैठना पड़ रहा है।
किसानों का कहना है कि धान, ज्वार, अरहर, बाजरा, मूंग और तिल की फसलों का समय निकला जा रहा है पर विभाग से बीज नहीं दे रहे हैं।
पहाड़ी ब्लाक के बक्टा बुर्जु़ग गांव के किसानों ने कहा कि जेठ के महीने से फसलें लगती हैं पर इस साल बीज ही नहीं मिले हैं। सब से ज़्यादा धान की फसल का नुकसान हो रहा है।
कर्वी ब्लाक के इटखरी गांव में भी बीज नहीं मिले हैं। शिवरामपुर के सहकारी समिति के प्रभारी मातादीन विष्वकर्मा ने भी इस बात को माना है।
उप कृषि निदेषक जगदीष नारायण ने कहा कि पांचों ब्लाक की सहकारी समितियों में बीज हैं। उनके अनुसार किसानों को उनके पास शिकायत दर्ज करनी चाहिए।
सरकार ने की बीज वितरण में देर
पिछला लेख