खबर लहरिया जवानी दीवानी 12 साल की बच्ची का बौद्धिक स्तर जाने माने वैज्ञानिको से भी ज्यादा

12 साल की बच्ची का बौद्धिक स्तर जाने माने वैज्ञानिको से भी ज्यादा

भारतीय मूल की लन्दन में रहने वाली 12 वर्षीय लड़की राजगौरी पवार के आईक्यू परीक्षा (बौद्धिक स्तर की परीक्षा) में 162 का संभावित सर्वाधिक अंक हासिल किया है। ये अंक मशहूर वैज्ञानिको को मात कर गया है, जैसे एलबर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग। माना जाता है कि हॉकिंग और आइंस्टीन का आईक्यू 160 हुआ करता था और मेनसा को दुनिया की सबसे बड़ी और पुरानी आईक्यू सोसायटी मानी जाती है।

इसके साथ ही राजगौरी ने कैटेल 3 बी पेपर में सर्वाधिक नंबर हासिल करने वाले एक प्रतिशत परीक्षार्थियों में जगह हासिल कर ली है। यह पेपर सबसे ज्यादा आईक्यू वाले लोगों की मेन्सा सोसायटी की निगरानी में होता है।

राजगौरी चार साल की उम्र से ही वायलिन, एक संगीत यंत्र बजाती है।