जिला महोबा ब्लॉक कबरई गांव गंज में रहने वाले लगभग 100 लोग बेघर हैं। कबरई बांध में उनकी ज़मीन चली गयी है। किसानों का कहना है कुछ ज़मीनों का मुआवज़ा मिला है और कुछ का नहीं मिला। इस साल पानी का भी भराव हो गया है। लोग किराए के घरों में रह रहे हैं।
चुन्नीलाल कुशवाहा ने बताया है कि उन्होंने गांव में पानी भरने के डर की वजह से गांव छोड़ दिया है। उन्हें सरकार की तरफ़ से ज़मीन का मुआवजा भी नहीं मिला है। इसके लिए उन्होंने कई बार डीएम को दरखास भी दी है।
शिवचरण गोरेलाल कहते हैं कि पहाड़ों के ऊपर भी पानी आ रहा है। अगर सरकार उन्हें मुआवज़ा दे दे तो वह दूसरी जगह ज़मीन लेकर घर बनवाकर रह सकते हैं पर वह यह भी नहीं कर पा रहे हैं।
लोगों ने जल भराव की समस्या को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया है। डीएम सत्येंद्र कुमार ने बताया है कि जैसे ही उन्हें जानकारी मिली उन्होंने सिंचाई विभाग को समस्या को देखने के लिए बोला है। जहां तक मुआवज़े की बात है वह भी दिया जाएगा तब तक लोग अपने घर का प्रबंध कर लें।
ये भी देखें :
16 साल पहले रसिन बाँध में गयी थी ज़मीन, अभी तक नहीं मिला मुआवज़ा
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)