पुणे की सड़कों पर चल रहे लोग अचानक मौत के देवता यमराज को देखकर भौचक्के हो रहे हैं। उसका कारण ये कि यमराज उनके सामने जाकर खड़े हो रहे हैं!
बाइक या कार चलाने के दौरान मोबाइल पर बात करते हुए लोगो को इस खतरनाक आदत से छुटकारा दिलाने के लिए, ये पुणे ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक अभियान चलाया गया है।
इस अभियान के तहत, यमराज के भेस में एक आदमी इन वाहनों के आगे खड़ा होता है, और लोगों से पूछता है, “मेरे साथ चलोगे क्या? मैं तुम्हें लेने आया हूं।“ इस सवाल को सुनकर लोग पहले तो हैरान और परेशान होते हैं, और फिर थोड़ी ही देर बाद यमराज उन्हें सीख देते हैं। वि ये कि अगर आप सड़क पर गाड़ी चलाते हुए मोबाइल पर बात करते हैं तो हादसा हो सकता है और आप लोगों की जान भी जा सकती है।
पुणे पुलिस ने ये अभियान 13 मई से शुरू किया है, उनका मानना है कि भारत के लोगों को मौत के देवता से सबसे ज्यादा डर लगता है, इसलिए अगर मौत के देवता यमराज किसी चीज के बार में लोगों को खुद बताएं तो अभियान कामयाब होने की संभावना है। साथ ही लोगों की जान बचने की!