जापान। ऐसे बहुत से बच्चे हैं जो स्कूल ना जाने के लिए बहाने बानाते रहते हैं। और ऐसे भी बहुत से बच्चे है जो ना जानी कितनी मुश्किल के बाद स्कूल जाते हैं। भारत में आज भी ऐसे बहुत से जगह जहाँ से स्कूल दूर है या वहंा से कोई साधन नहीं है। ये सिर्फ भारत में नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी है। लेकिन कहते है ना कि जहाँ चाह वहीं राह है।
उगता सूरज कहे जाने वाले जापान देश के उत्तरी द्वीप में कामी शिराताकी रेलवे स्टेशन करीब बंजर है यहाँ पर कोई सवारी नहीं आती जाती है तो रेलवे विभाग ने उसे बन्द करने का फैसला किया। लेकिन जब उसे मालूम चला कि एक लड़की है जो इस ट्रेन से रोज स्कूल जाती है अगर ये ट्रेन बन्द हो जाएगा तो वह स्कूल नहीं जा पाएगी तो रेलवे केवल एक लड़की के लिए उस ट्रेन को चला रहा है। यह ट्रेन दिन में केवल दो ही बार रूकती है। एक बार लड़की को घर से स्कूल छोड़ने के लिए और एक बार स्कूल से घर। ट्रेन का समय भी लड़की के स्कूल के अनुसार किया गया है।