हर साल 14 फरवरी को पूरी दुनिया में कई लोग उन लोगों को फूल और तोहफे देते हैं जिन्हें वो चाहते हैं। इस दिन को वैलेंटाइन्स डे कहा जाता है। दुनिया भर में यह दिन प्रेमियों के लिए बहुत लोकप्रिय है।
इतिहास के अनुसार सोलह सौ साल पहले पांचवी सदी में वैलेंटाइन नाम का एक इसाई संत 14 फरवरी को शहीद हुआ था और दरअसल किसी देश की परंपरा में इसे प्रेमियों का दिन नहीं माना जाता है। दो सौ साल पहले ही इस दिन को प्रेम का दिन मानने लगे और आज के ज़माने में इस प्रेम को खर्च का दिन बुलाना चाहिए क्योंकि लोग महंगी चैक्लेट, महंगे फूल और तोहफों पर पैसे लुटाकर अपना प्यार जताते हैं। मानो कि खर्च की मात्रा से प्यार मापा जा रहा हो।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
पिछला लेख