हिंदू जागरण मंच ने विद्यालयों में क्रिसमस डे मनाने की अनिवार्यता पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी देते हुए, हिन्दू जागरण मंच ने सभी हिन्दू बहुल विद्यालयों को पत्र भेजा है।
इस बारे में अलीगढ़ महानगर अध्यक्ष सोनू सविता ने पत्र में कहा है कि हिंदू बहुल विद्यालय में ईसाई धर्म के पर्व न थोपे जाएं। बच्चों को क्रिसमस के लिए भी कतई विवश न करें और जो स्कूल क्रिसमस के लिए बाध्य करेंगे, उनका जोरदार विरोध किया जाएगा।
वहीँ, मुस्लिम समुदाय के अध्ययन और शोध से जुड़े मंच ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लिखे पत्र में कहा है कि अलीगढ़ प्रदेश में ही नहीं, बल्कि देश में शिक्षा, व्यापार तथा उद्योग का केंद्र है। यहां के स्कूलों में सभी त्यौहार मनाए जाते हैं, ताकि साझी संस्कृति की परंपराओं का ज्ञान हो सके।
उन्होंने कहा कि मंच जैसी संस्थाएं प्रधानमंत्री के आर्थिक सुधारों पर भी बुरा असर डालती हैं। मंच की ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाई जाए।
हिदू जागरण मंच ने स्कूलों में क्रिसमस मनाने पर दी चेतावनी
पिछला लेख