हाजीपुर में मुख्य रुप से चिनियां(अलपान),मालभोग, बरसायन और कोठीया केला उगाया जाता है। जिसमें बरसायन और कोठीया सब्जी के उपयोग में लाया जाता है। ये केला बिहार के हर क्षेत्र में जाता है। उसके साथ ही यह बंगाल, झारखण्ड, हज़ारीबाग, उत्तर प्रदेष और नेपाल भी भेजा जाता है। हर साल लगभग डेढ़ लाख टन की पैदावार की जाती है।
हाजीपुर में केले लेलो केले
पिछला लेख
वाराणसी का रामनगर किला
अगला लेख