उत्तर प्रदेश। राज्य के अलग-अलग जिलों में अचानक मौसम के बदलने से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली पर तेज़ हवाओं और आंधी तूफान के कारण पेड़ों के गिरने से कुछ लोगों के मरने की खबर भी है।
जिला लखनऊ। काकोरी ब्लाक में काकोरी शहर के बाहरी इलाके में एक दीवार के गिर जाने से दो साल के एक बच्चे की मृत्यु हो गई। वहीं चिनहट ब्लाक में तेरह साल की आफ्रीन पेड़ के नीचे बारिश से बच रही थी जब उस पर पेड़ गिरा और वह मर गई। चिनहट में ही अट्ठाइस साल का गोंडा निवासी छोटू अपनी पान दुकान में बैठा था जब दुकान पर पेड़ गिर गया और वहीं पर छोटू की मौत हो गई।
जिला फैज़ाबाद। शुजाबाज़ार से अपने गांव विचाला आ रही एक बारह साल की लड़की पर पेड़ गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। साथ ही जिले के कई इलाकों में बिजली के तार टूट जाने और कई घर गिर जाने की खबर है।बारिश और आंधी के कारण मौसम हुआ खराब
हाइवे ने बढ़ाई मुश्किलें
पिछला लेख