क्रिस ओ लीयरी नाम के इस अमेरिकी व्यक्ति के लिए हवाईजहाज़ की ये यात्रा यादगार बन गई। शायद ही इतनी खास यात्रा किसी के नसीब में होती है। जानिए कि आखिर क्यों ये इतना मुस्कुरा रहे हैं।
क्लीवलैंड, अमेरिका। 6 अप्रैल को जब क्रिस ओ लीयरी न्यू याॅर्क शहर जाने के लिए हवाईजहाज़ का इंतज़्ाार कर रहे थे तो उन्होंने सोचा भी नहीं था कि आगे क्या होने वाला है।
कई हवाईजहाज़ देरी से चल रहे थे। इस कारण यात्रियों को अलग-अलग जहाज़्ाों में भेजा जा रहा था लेकिन किसी कारण से बस ऐसा हुआ कि अंत में डेल्टा एयरलाइन के एक जहाज़ के लिए सिर्फ एक यात्री बचे – ओ लीयरी।
ओ लीयरी के लिए ये काफी अजीब अनुभव भी था। उन्होंने जहाज़ उड़ने के पहले अपनी फोटो इंटरनेट पर डालकर लिखा – हां, ये मज़्ााक नहीं सच है। मैं इस हवाईजहाज़्ा में अकेला यात्री हूं।
सोचिए अगर कभी आपको भी ट्रेन का पूरा डब्बा खाली मिल जाए?
हवाईजहाज़ की यादगार उड़ान
पिछला लेख