खबर लहरिया मनोरंजन हरामखोर

हरामखोर

कलाकार:- नवाजुद्दीन सिद्दीकी, श्वेता त्रिपाठी, हरीष खन्ना
निर्देषक:– श्लोक शर्मा
निर्माता:- गुनित मोंगा, अनुराग कश्यप, फिरोज आलमीर और अचिन जैन

फिल्म स्कूल में पढ़ाने वाले शादीशुदा अध्यापक (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) और उसकी विद्यार्थी (श्वेता त्रिपाठी) की प्रेम कहानी है। दोनों कलाकारों के क्षमता को देखते हुए फिल्म काफी रोमांचक नज़र आ रही है।
श्वेता त्रिपाठी की ये मसान के बाद दूसरी फिल्म है। हालांकि फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने प्रमाणित करने से मना कर दिया था। पर छह महीने की देरी के बाद अब आखिरकार फिल्म 13 जनवरी को सिनेमाघर में लग रही है।
हरामखोर कम बजट की फिल्म है, जिसकी लागत एक करोड़ से भी कम है। फिल्म की शूटिंग सिर्फ 16 दिनों में गुजरात के एक गांव में पूरी हुई थी। हरामखोर ‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजेलिस’ और 17वें ‘जियो मामी मुंबई’ फिल्मोत्सव में दिखाई गयी है और फिल्म ने पुरस्कार भी जीते हैं। इस फिल्म के साथ श्लोक शर्मा निर्देशन के क्षेत्र में अपनी शुरुआत कर रहे हैं।

रिपोर्टर- खबर लहरिया ब्यूरो