गांव हो या शहर देशभर में सभी जगह आधार कार्ड बनाने का अभियान चल रहा है। लेकिन जयपुर में तो हद ही हो गई। यहां के सीकर जि़ले में एक प्रसिद्ध मंदिर है, हनुमान जी का। सरकारी कर्मचारियों ने इन हनुमान जी का भी आधार कार्ड बना दिया है।
यह खबर तब सामने आई जब कुछ दिन पहले सीकर जि़ले के दाताराम गढ़ कस्बे के पोस्ट आफिस में यह आधार कार्ड पहुंचा। मोबाइल नंबर भी लिखा था। लेकिन पता ठीक न होने के कारण जब डाकिया ने लिफाफा खोला तो वह हैरान रह गया। जब फोन किया तो विकास नाम के एक लड़के ने उठाया।
विकास ने बताया दो साल पहले वह आधार कार्ड बनाने वाली कंपनी में ही सुपरवाइजर के पद पर था। उसी समय उसने भी आधार कार्ड के लिए एप्लाई किया था। लेकिन कार्ड नहीं बना। अब उसने लगभग 10-15 दिन पहले दोबारा एप्लाई किया था, इस बार भी उंगलियों की छाप सही न आने के कारण कार्ड नहीं बना। विकास का कहना है कि मैं नहीं जानता कि हनुमान जी के नाम से जारी आधार कार्ड पर मेरा फोन नंबर कैसे आया।
हनुमान जी की तस्वीर वाले इस कार्ड का पंजीयन क्रमांक 1018 18252 01821 है। और कार्ड का नंबर 2094 7051 9541 है। पिता का नाम पवन जी लिखा है।