भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश राज्य के भिंड जि़ले में नगरपालिका ने हनुमान को नोटिस पहुंचाया है। खा गए न चक्कर! अरे भाई हम भगवान हनुमान की ही बात कर रहे हैं। अब नियम तो नियम है। चाहें इंसान तोड़े या भगवान। दरअसल हुआ यह कि सरकारी ज़मीन पर हनुमान भक्तों ने उनका मंदिर बना रखा है। बजरिया हनुमान मंदिर के नाम से जाना जाने वाला यह मंदिर किला रोड पर है। सड़क के बीचोंबीच मौजूद होेने के कारण यहां हमेशा जाम की स्थिति रहती है। नोटिस में साफ कहा गया है कि एक हफ्ते के अंदर इस मंदिर को हटाया जाए नहीं तो कानूनी कार्रवाई होगी।
हनुमान को नगर पालिका का नोटिस
पिछला लेख
चलो नाव की करें सैर
अगला लेख