लातूर जिले के सूखा प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंची महाराष्ट्र की ग्रामीण विकास और जल संरक्षण मंत्री व बीजेपी नेता पंकजा मुंडे वहां सेल्फी लेते नजर आईं। इस सेल्फी के बाद मुंडे विवादों में घिर गई हैं। राजनेताओं ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, साथ ही सोशल मीडिया पर भी उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, मुंडे जब लातूर जिले के साई गांव पहुंचीं तब मंजरा नदी पर बड़े पैमाने पर गाद निकालने का काम चल रहा है। यह नदी तकरीबन सूख चुकी है। जब वे मौके पर पहुंचीं तो वहां के दृश्य को देखते हुए खुद को रोक नहीं सकीं और बैकग्राउंड में चल रहे कामकाज के साथ खुद की सेल्फी लेने लगीं।
इसके बाद वह अगले दिन हुई कैबिनेट मीटिंग में भी नहीं गई। वजह बताई गई कि उनकी सेहत खराब है। उनके एक साथी ने कहा, ‘लातूर में सूखे से राहत के कामों की जांच के चलते देर तक तेज धूप में रहने के कारण कल रात से ही उन्हें सिरदर्द हुआ। वह रूटीन चैकअप के लिए भी गई थी। इसके चलते वह सुबह 11 बजे हुई कैबिनेट मीटिंग में नहीं जा पाईं।’