जला चित्रकूट। जिले में पानी का संकट हर जगह पैर पसारे बैठा है। लोग दूर-दूर से पानी भर कर ला रहें हैं। कभी दिन के 8 घंटे तो कभी पूरे-पूरे दिन पानी भरने में निकल जाता है।
सूखे के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर-निगम ने पानी के टैंकर भेजने शुरू कर दिए हैं। लेकिन यहाँ भी जातिवादी समस्याएं देखने को मिल रही हैं। सवर्ण जाति के परिवार दबंगई दिखा कर पानी के टैंकरों को अपने घर के सामने ही रोक लेते हैं और दलित बस्ती के लोगों को इस पानी का मोल चुकाने को कहते हैं। ऐसी स्थिति में दलित परिवारों से पानी कोसों दूर है।
ब्लाक कर्वी, गांव डिलौरा, मजरा तेजी पुरवा। इस गांव में तक़रीबन 100 घर हैं जिनके लिए दो हैंडपंप उपलब्ध हैं। जिसमें से एक हैंडपंप खराब है और दूसरे को बहुत देर तक चलाने के बाद पानी आता है।
गांव निवासी रामशरण उर्फ होरलाल ने बताया कि लगभग सौ घरों की आबादी वाला यह पुरवा गांव डीएम ऑफिस के पास होने के बाद भी पानी जैसी मौलिक समस्या से परेशान है। हम नहीं तो हमारे जानवरों का ख्याल ही हमें पानी लाने के लिए मजबूर कर देता है। इस गांव के पीछे ही विकास भवन बनाया जा रहा है जहां दिन भर पानी बहाया जा रहा है।
इसी सम्बंध में प्रधान कल्पना के पति रमेश का कहना है कि पुरे ग्राम पंचायत में कुल दो सो हैंडपंप लगे हैं। जिनमें से 75 हैंडपंप खराब हैं। कोशिश की जा रही है कि सभी हैंडपंपों को जल्द ठीक करवा लिया जाये लेकिन अभी तक बजट नहीं आया है।
ब्लाक कर्वी, गांव भंभई। बांदा इलाहबाद मार्ग से होते हुए अंदर मुख्य गांव में जाने के लिए 4 किलोमीटर चल कर जाना पड़ता है। इस बीच सभी खेत सूखे, उजाड़ और झुलसे हुए दिखाई देते हैं।
बस्ती के बीच पुल बनाने का काम चल रहा है इसलिए नगर-निगम द्वारा भेजे जाने वाला टैंकर घूम कर सवर्णों के घर के सामने आ कर रुक जाता है। यहां कच्ची ज़मीन पर टैंकर के पानी से छिड़काव किया जा रहा है। जब आधा टैंकर खाली हो गया तब उसे बस्ती के बीच भेजा गया। जल्द-बाजी में लोग भाग-भाग कर पानी भरते रहे और फैलाते रहे।
यह दलितों की बस्ती है और यहां 300 के करीब घर हैं जो पानी की इस जटिल समस्या से जूझ रहे हैं।
गांव की लक्ष्मी का कहना है कि हम दलितों की बस्ती में हैंडपंप नहीं हैं। कुएं सूख चुके हैं और सवर्ण लोग अपने घरों के पास के हैंडपंपों से पानी नहीं भरते देते हैं। यही नहीं, गांव के प्रधान चंद्रपाल भी हमारी समस्याओं को अनसुना करते हैं।
यह गांव टैंकर भेजे गये गांवों की सूची में शामिल है। जिसके बारे में नगर-निगम अधिकारी का यह कहना था कि हर टैंकर दिन में कई चक्कर लगा कर गांव को पानी पहुंचता है। जबकि असलियत में पानी अभी भी गांव वालों की पहुँच से दूर है।
ब्लाक रामनगर, गांव हन्ना विनैका। यह गांव सांसद भैरों प्रासद मिश्र द्वारा गोद लिया गया है फिर भी यहां पानी की विकट समस्या है। इस बस्ती में ब्राहमण जाति के लोगों का बसेरा है। लगभग 200 आबादी वाली इस बस्ती में एक भी हैंडपंप नहीं है। पानी भरने के लिए 2 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। वहीं, रामनगर ब्लाक के ए.डी.ओ. चंद्रभान गुप्ता कहते हैं कि ब्लाॅक में कुल एक हजार छप्पन हैण्डपंप हैं। जिनमें से 250 रिबोर कराने हैं जबकि 50 हैंडपंप खराब पड़े हैं।
ब्लाक मऊ, गांव अहिरी, मजरा बालापुर। लगभग 500 लोगों की आबादी वाले इस गांव में मात्र एक हैंडपंप है जो सूखा पड़ा है। लोगों ने हैंडपंप ठीक कराने के लिए मऊ ब्लॉक में 26 अप्रैल को शिकायत भी दर्ज करायी थी। लेकिन अभी तक इसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। मऊ ए.डी.ओ. शिवाकांत का कहना है कि 2665 हैण्डपंप है। 46 रिबोर में हैं और 255 खराब हैं।
इन समस्याओं पर जल निगम अधिशाषी अभियंता जे.पी सिंह का कहना है कि सरकार सूखे से निपटने के लिए तेज़ी से कार्य कर रही है। जिले मे कुल 16,636 हैण्डपंप है। 336 हैंडपंप रिबोर में हैं। 500 और नये हैण्डपंप लगने हैं। यह नये हैण्डपंप का काम 15 अप्रैल से शुरू और 15 जून तक पूरा करना है। इस समय जिलें में 62 पानी के टैंकर अलग-अलग गांव में भेजे जा रहे हैं। यह टैंकर दिन में तीन से लेकर चार चक्कर तक लगाते है। एक टैंकर में 4500 लीटर पानी आता है। जिले के मानिकपुर ब्लॉक में पानी की सबसे खराब दुर्दशा है। क्योंकि यह पथरीला इलाका है और यहां पानी का स्तर ऊपरी हैंडपंप लगाने के लिए 60 से 84 फुट तक देखा जाता है और निम्न स्तर वाले हैंडपंपों के लिए 220 से 280 फुट तक देखा जाता है।
सौलर पंप भी शुरू किया जा रहा है। यह बिना बिजली के चलेगा जिससे गांव वालों को बिजली के भरोसे नहीं बैठना पड़ेगा। यह राष्ट्रीय ग्रामीण जिला पूर्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्रारम्भ की जा रही है। हालांकि इसका बजट अभी तक आया नहीं है।
एसडीएम के कहने पर 28 टैंकरों को गांवों में भेजा गया है। कुछ गांव वाले शादी-ब्याह के लिए टैंकर मंगाते हैं तो उसे डी.एम. के आदेश से ही भेजा जा सकता है।
पानी की समस्या पर डी.एम. मोनिका रानी का कहना है कि जिले में पानी की समस्या से निपटने के लिए किसानों के खेतों में ‘जल बचाओ योजना’ के तहत तालाब बनवाने का काम चल रहा है। साथ ही 47 अधिकारीयों की नियुक्ति की गयी है जो सूखाग्रस्त इलाकों का दौरा करगें और पानी की दिक्कतों को दूर करने के लिए अपने स्तर से हर सम्भव प्रयास करेंगे। हालाँकि इस बीच रिबोरिंग का काम शुरू कर दिया गया है और गांवों तक टैंकर भेजना शुरू कर दिया है।