खबर लहरिया औरतें काम पर सुब्बुलक्ष्मी के सम्मान में जारी हुआ डाक टिकट

सुब्बुलक्ष्मी के सम्मान में जारी हुआ डाक टिकट

14595809_1194135013976612_370295597387209492_nसंयुक्त राष्ट्र संघ ने भारत की मशहूर संगीतकार एमएस सुब्बुलक्ष्मी के सम्मान में 2 अक्टूबर को एक डाक टिकट जारी किया। इस साल उनकी 100वीं जयंती भी है।
भारत के ऐतिहासिक पेरिस जलवायु समझौते के अनुमोदन के विशेष अवसर पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में यह डाक टिकट जारी किया गया।
गौरतलब है कि एमएस सुब्बुलक्ष्मी पहली संगीतकार हैं, जिन्हें भारत का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया गया है।

साभार:द लेडीज़ फिंगर