रेत पर रेत पर आकृति बनाने वाले कलाकार सुदर्सन पटनायक ने ओडिसा के पुरी तट पर 48 दशमलव आठ फुट ऊँचा किला बनाकर नया गिनीज विश्व कीर्तिमान बनाया है। इसके माध्यम से उन्होंने विश्व को शांति का संदेश देने की कोशिश की है। पटनायक ने इस कृति में महात्मा गांधी, गौतम बुद्ध और नेल्सन मंडेला को भी दर्शाया है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के स्वपनिल डांगेरकर ने कहा कि पटनायक की यह कलाकृति सबसे ऊंची है। इस कलाकृति को पुरे तट पर अगले दो दिनों तक कलाप्रेमियों के लिए प्रदर्शित किया गया है।
बता दें कि रेत का किला बनाने का पिछला विश्व रिकॉर्ड 45 फुट का था जबकि सुदर्सन पटनायक ने 48 फीट 8 इंच का लंबा किला बनाया है। इस किले को बनाने के लिए सुदर्सन पटनायक के साथ 30 से अधिक छात्रों की टीम ने काम किया था। इसे बनाने के वक्त गिनीज रिकॉर्ड के अधिकारी भी मौजूद थे।
रेत के इस आश्चर्यचकित किले को बनाने के बाद ही सुदर्सन पटनायक को इसके लिए पुरस्कृत किया गया। इससे पहले क्रिसमस के अवसर पर सुदर्सन पटनायक ने 1010 सांता क्लॉस की मूर्ति रेत पर बनाकर लिम्का रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया था।