आयरलैंड। आयरलैंड देश में 23 मई को एक जनमत करवाया गया था। इसमें लोगों को समलैंगिक शादी के पक्ष या इसके विरोध में वोट करना था।
यहां के बत्तीस लाख लोगों ने वोट किया। इसमें बासठ प्रतिशत लोगों ने समलैंगिक शादी होने पर हां की मोहर लगाई। जैसे ही जनमत सबके सामने आया लोग खुशी से झूम उठे। समलैंगिक शादी के लिए सालों से मांग कर रही संस्थाओं ने इस फैसले का स्वागत किया और इसे जनता के हित में बताया।
मगर इसका विरोध करने वाली संस्थाओं जिनमें चर्च प्रमुख था, ने इसे गलत कहा। हालांकि जनमत को मंजू़र कर अपनी हार भी मानी।
समलैंगिक शादी के पक्ष में जनमत
पिछला लेख