जि़ला गोरखपुर, राज्य उत्तर प्रदेश। 6 अक्टूबर 2013 को दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफार्म का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में हुआ। ये प्लेटफार्म एक हज़ार तीन सौ छांछठ मीटर (डेढ़ किलोमीटर से थोड़ा कम) लंबा है। ये काम साल 2009 में शुरू किया गया था। पूरी दुनिया में सबसे लंबे प्लेटफार्म का रिकार्ड इसके पहले भारत के ही केरल राज्य के कोल्लम शहर के नाम था।
सबसे लंबा रेलवे प्लैटफार्म
अगला लेख