जिला हरदोई, कस्बा सण्डीला। सण्डीला नाम सुनते ही मुह में लड्डू की मिठास सी घुल जाती है। आखिर इसीलिए ये इतने मशहूर होते हैं। इन लड्डुओं की इतनी मांग हैं कि देश ही नहीं बल्कि विदेश तक जाते हैं।
पैंत्तिस सालों से लड्डू बना रहे जयराम ने बताया कि यहां पर सत्तर सालों से लड्डू बन रहे हैं। इसमें सबसे खास दो चीज़ं होती हैं। एक इस लड्डू को तैयार करने के बाद चीनी के पाउडर मे लपेट दिया जाता है जिससे दिखने मे लड्डु की खूबसूरती बढ़ जाती है। दुसरा इसे मिट्टी की हंाडियों में रख कर बेचा जाता है।
सुनीता, रानी, नेहा, साहिल ने बताया कि हम लोगों को यहां के लड्डू बहुत पसंद हैं। इसका स्वाद भी बहुत हट के होता हैं। जब इधर से गुजरते हैं बिना लड्डू लिए नहीं जाते हैं।
सण्डीला के लड्डू जो ना खाए वो पछताए
पिछला लेख