सऊदी अरब में अब महिलाओं को समान अधिकार देने की मुहिम तेजी पर है। तब ही तो कार चलाने के बाद अब महिलाओं को स्वतंत्र तौर पर व्यापार करने का अधिकार मिला गया। सऊदी राज परिवार के नए फरमान के अनुसार, अब वहां की महिलाएं बिना पति या पुरुष संबंधी की इजाजत के बगैर भी स्वतंत्र रूप से कारोबार कर सकेंगी। प्राइवेट सेक्टर को बूस्ट देने के इरादे से यह शाही फरमान पिछले हफ्ते जारी किया गया।
सऊदी सरकार के व्यापार और निवेश मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अब देश की महिलाएं अपना खुद को व्यापार बिनी किसी की इजाजत के शुरू कर सकेंगी। साथ ही बिना की पुरुष अभिभावक की इजाजत के भी सरकारी ई-सर्विस की सुविधाएं हासिल होंगी। सऊदी अरब के गार्जियम सिस्टम के मुताबिक, नया कारोबार शुरू करने के लिए किसी भी महिला को ऐसे दस्तावेज पेश करने होते थे, जो ये साबित करते थे कि व्यापार के लिए उन्होंने अपने भाई, पति या पिता से अनुमति हालिस कर ली है।