वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह पर लाल ईंटों की तरह मिलने वाले टुकड़ों के बारे में पता लगाया है। और खोज में ये सामने आया है कि ये टुकड़े काफी मजबूत हैं।
इन पर किए जा रहे एक शोध के अनुसार, मंगल ग्रह पर घर बनाने के लिए किसी अतिरिक्त सामान की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि मंगल ग्रह पर पहले से ही घर बनाने का सामान मौजूद है। वहां पर लाल ईंटों की तरह मिलने वाले टुकड़ों के साथ-साथ लाल बजरी भी है, जिससे सरिया और सीमेंट से भी ज्यादा मजबूत घर बन सकते हैं। खास बात यह है कि इन लाल ठोस टुकड़ों को पकाने की भी जरूरत नहीं है। ये पहले से ही बहुत कठोर हैं।
वैज्ञानिकों का कहना है कि जब भी कभी अंतरिक्ष उड़ान की बात आती है तो सबसे पहले वजन की गणना की जाती है। अंतरिक्षयात्रियों को न्यूनतम वजन ले जाने के लिए कहा जाता है। इस शोध के बाद मंगल ग्रह जाने पर अंतरिक्ष यात्रियों को कई टन सामान ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि वहां पर घर बनाने का सामान पहले से ही मौजूद है। हालांकि यह काफी महंगा होगा। यह पहली बार बताया जा रहा है कि अंतरिक्ष को न्यूनतम सामान की जरूरत होती है। ऐसे में इस शोध का महत्व और बढ़ जाता है।
बता दें कि इससे पहले मंगल ग्रह की मिट्टी से वैज्ञानिक कई सब्जियां उगा चुके हैं।