वर्ल्ड कप 2016 कबड्डी की शुरूआत गुजरात के शहर अहमदाबाद में होने जा रही है । भारत एशियन गेम्स में 7 गोल्ड मेडल जीत चुका है और पिछले दो विश्व कप भी। लेकिन इस बार मुकाबला कड़ा हो सकता है क्योंकि प्रो-कबड्डी लीग के आगमन के बाद से ही कुछ विरोधी टीमों में कमाल का सुधार देखने को मिला है, जिनमें कोरिया और इरान का नाम शामिल है।
इस टूर्नामेंट में कुल 12 अंतरराष्ट्रीय टीमें हैं- भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, केन्या, इरान, इंग्लैंड, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका, थाइलैंड, बांग्लादेश, पोलैंड और अर्जेंटीना।
भारत पिछले दो बार से कबड्डी विश्व कप का विजेता रहा है। खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करने के लिए भारत अपने पहले मुकाबले के लिए दक्षिण कोरिया के खिलाफ 7 अक्टूबर को मैदान में उतर रहा है।