फेसबुक ने अभी हाल ही में इस बात की घोषणा की थी कि उसको रोजाना इस्तेमाल करने वालों की संख्या 2 अरब हो गई है और इसके बाद, सबसे प्रचलित मैसेजिंग एप व्हाट्सएप को भी रोजाना 100 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करने लगे हैं।
वहीं इसकी तुलना वीडियो और चैटिंग एप स्नैपचैट से भी की जा रही है जिसको इस्तेमाल करने वालों की संख्या 25 करोड़ है। चौंकने वाली बात तो यह है कि व्हाट्सएप को इस्तेमाल करने वालों की संख्या स्नैपचैट इस्तेमाल करने वालों से भी ज़्यादा है।
सीईओ मार्क ज़करबर्ग ने कहा कि फेसबुक के पास कुल 200 करोड़ इस्तेमाल करने वाले लोग(यूजर) हैं और हर इस दिन प्लेटफॉर्म का 1.3 करोड़ यूज़र इस्तेमाल करते हैं।
वहीं, अगर इंस्टाग्राम की बात की जाए तो हर दिन 25 करोड़ यूज़र इंस्टाग्राम को इस्तेमाल करते हैं।
अपने ब्लॉग में व्हाट्सएप के सीईओ जान कुआम ने कहा, “हम इस कीर्तिमान का जश्न तो मना ही रहे हैं, साथ में हम यूज़र तक और नए फीचर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके साथ भरोसा, सरलता और सुरक्षा का साथ भी बना रहेगा।”