भारत की पहली ओलंपिक जिमनास्ट दीपा करमाकर अब डाक टिकट पर भी दिखाई देंगी। 21 जनवरी को डाक विभाग ने अगरतला में एक जिला स्तर प्रदर्शनी में इस डाक टिकट का कवर प्रदर्शित किया।
इस मौके पर दीपा के कोच बिश्वेश्वर नंदी भी मौजूद थे। दीपा ने डाक विभाग के इस सम्मान को लेते हुए कहा, “मुझे डाक विभाग ने इस विशेष अंक के लिए चुना इसके लिए मैं आभार व्यक्त करती हूँ। मेरी इस यात्रा में मेरा समर्थन करने के लिए त्रिपुरा के मेरे कोच और लोगों का दिल से हार्दिक अभिनन्दन करती हूँ। मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि भविष्य में मैं लोगों की उम्मीदों पर खरी उतर सकूं”।
रियो ओलंपिक में अपने विशेष योगदान के कारण ही दीपा को इस सम्मान से नवाजा गया है।
साथ ही ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार कांस्य ला कर इतिहास रचने वाली दीपा देश की पहली महिला जिमनास्ट भी बनी थीं।
बताया जाता है, डाक विभाग ने त्रिपुरा से संबंधित मुद्दों पर 19 विशेष डाक टिकट जारी किये हैं। 1972 में, विभाग ने त्रिपुरा पर आधारित वॉली गेंद खिलाड़ी पर भी एक विशेष डाक टिकट आवरण जारी किया था। दीपा दूसरी ऐसी खिलाड़ी हैं जो भारतीय डाक टिकट पर अपनी जगह बना पायी हैं।