मेडन, इंडोनेशिया। इंडोनेशिया देश में 11 अगस्त को वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें एक सौ इकतालिस लोगों की मौत हो गई। यह हादसा हर्क्युलिस सी-130 नाम के विमान में आग लगने से भी बड़ा हो गया। उड़ान भरने के कुछ घंटों बाद ही विमान में लग गई और तेज़ विस्फोट हुआ।
यह धमाका सुमात्रा द्वीप में स्थित बीस लाख की आबादी वाले मेडन शहर के ऊपर हुआ। कई इमारतों को बहुत नुकसान पहुंचा है। विमान में सवार एक सौ तेरह यात्रियों में से कोई भी नहीं बचा