जिला वाराणसी। रोज मेले जैसे भीड़ के अन्दर जाने के लिए बीस रूपए टिकट। ये हाल है गंगा के किनारे बसे रामनगर के किले का। लगभग दो सौ वर्ष पहले इस किले का निर्माण बलवन्त सिंह, मंसा सिंह, चेत सिंह ने करवाया था। इस किले में रखी तोप चांदी का सिंहासन और कई ऐसी चीज़ंे है जो अग्रेज़ों के समय की याद दिलाती हैं।
वाराणसी का रामनगर किला
अगला लेख